क्या आप या आपके परिवार का कोई सदस्य शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ का अधिक उपयोग कर रहा है?
कुछ सवाल जो आपको यह जानने में मदद करेंगे की आप/आपका प्रिय नशे या मनोरोग की बीमारी से ग्रसित हैं या नहीं !
Q1. क्या जब आप निराशा/तनाव की स्तिथि में होते हैं, या आपका किसी से झगड़ा हो जाता है तो आप अधिक मात्रा में पीते हैं ?
Q2.क्या आप पहले के मुकाबले अधिक पीने लगे हैं ?
Q3. क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की पिने के बाद पिछली शाम को आपने क्या किया यह आपको ध्यान नहीं है ?
Q4. पीते समय क्या कभी आप अपने मित्रो की अपेक्षा अधिक पीने की सोचते हैं ?
Q5. क्या आपके साथ कभी ऐसे हुआ है की शराब की गैर मौजूदगी में आपको असहज लगा हो ?
Q6.क्या आपके परिवार वाले या करीबी मित्रो ने आपकी नशे की समस्या को लेकर चिंता ज़ाहिर करी है ?
Q7.क्या आपके पास अधिक मात्रा में पिने/इस्तेमाल करने के लिए कुछ न कुछ बहाना होता है ?
Q8.जब आप नशे से दूर होते हैं, तब क्या आपको नशे में की गई हरकतों को सोच कर दुःख होता है ?
Q9.क्या आपने ब्रांड बदल कर, जगह बदल कर, या अन्य तरीको से शराब को छोड़ने की नाकाम कोशिश करी है?
Q10.क्या आप नशे से दूर रहने की कास्मो को तोड़ते हैं ?
Q11.क्या शराब या नशे की वजह से आपको पुलिस या अन्य कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ा है ?
Q12.क्या शराब या नशे के कारण आपको आर्थिक, काम सम्बन्धी या पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ा है ?
Q13.क्या आपके डॉक्टर ने कभी आपको शराब काम या बंद करने को बोला है ?
Q14.क्या आप पीते समय बहुत कम खाते हैं ?
Q15.क्या आपने कभी उठते समय उतारा (थोड़ी शराब या नशा) लिया है ?
Q16.क्या आप कई बार लगातार कई दिनों तक नशे के आलम में रहते हैं?
Q17.क्या आपके परिवार में किसी को शराब या नशे की समस्या है ?
अब कुछ जानकारी मनोरोग के ऊपर!
मानसिक विकार या साइकोटिक डिसआर्डर गंभीर मानसिक रोग है जिसकी वजह से विचार और धारणाएं असामान्य हो जाती हैं। मनोविकृति से ग्रस्त लोगों का वास्तविकता से संबंध टूट जाता है। इसके दो मुख्य लक्षणों में भ्रम और मिथ्याभास शामिल हैं। भ्रम गलत विश्वास होते हैं, जैसे यह सोचना कि कोई आपके खिलाफ साजिश रच रहा है या टीवी आपको कोई गुप्त संदेश दे रहा है। मिथ्याभास गलत धारणाएं होती हैं, जैसे ऐसी चीजें सुनना, देखना या महसूस करना जो वास्तव में मौजूद नहीं है।
इसके कुछ लक्षण निम्नलिखित हैं!
- भ्रम
- दु: स्वप्न
- अव्यवस्थित भाषण
- असामान्य मोटर व्यवहार
- असामान्य कार्य
- एक मोनोटोन में बोल रहा है
- आँख से संपर्क न करें
- सामाजिक रूप से वापस ले लिया
- खुशी का अनुभव करने की क्षमता की कमी
- नींद न आना
- चिड़चिड़ापन
- उदास मन
- उत्तेजना की कमी
- catatonia
- सोचा विकार
यदि दिए गए सवालो में से ३ का जवाब भी हाँ है या फिर इनमे से कुछ लक्षण आपको अपने प्रियजन में देखने मिलते हैं तो इसका मतलब आप/आपका प्रियजन शराब, नशा या मानसिक रोग से पीड़ित हैं या फिर होने की राह पर चल पड़े हैं, यदि सही समय पर इसका इलाज नहीं हुआ तो इसके तीन निश्चित अंत हैं, जेल , मानसिक चिकित्सालय या असमय मौत!
यदि आपने इन प्रश्नो का जवाब ईमानदारी से दिया और आप अपनी समस्या को पहचान पा रहे हैं तो आज ही हमसे संपर्क कीजिये !
हमारा नंबर है :- 9479116788
या फिर आप हमसे निःशुल्क काउंसलिंग के लिए इस पते पर आ सकते हैं :- 105-A, Civil Line Main Road, Dewas, Madhya Pradesh. Contact Number:- 07272 – 400060. Email:- primehospitaldewas@gmail.com