विज़न

देवास शहर कि आबादी लगभग 3.5 लाख हैं। इसमें सें ३०-४० हजार की आबादी किसी ना किसी प्रकार के नशे से पीड़ित है। शराब अैार ड्रग प्रमुख रूप सें हे, समाज में आए दिन नशे की लत के चलते अपराध बढतें जा रहे हे और समाज को इसका गंभीर नुकसान भुगतना पड़ रहा है। समाज को नशे की इस गंभीर समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए देवास शहर को एक अच्छे आधुनिक नशा मुक्ति केंद्र की अत्यंत आवश्यकता है। अभी तक देवास के लोगो को नशा छुड़ाने के लिए इंदौर, पुणे, मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में मंहगा इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए और समाज को सुविधा प्रदान करने के लिए प्राईम नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना हुई है।